कोलकाता में बारिश के बीच कमेंट्री बॉक्स में नेहरा और वीरू ने की मस्ती

कोलकाता में बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया, ऐसे में दोनों दोस्तों ने मिलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.

Advertisement
नेहरा और वीरू नेहरा और वीरू

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

इस महीने की शुरुआत में अपने होमग्राऊण्ड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अब कमेंट्री में अपना डेब्यू किया है. नेहरा ने भारत और श्रीलंका मैच से कॉमेंट्री बॉक्स में अपने बचपन के दोस्त वीरेंद्र सहवाग को जॉइन किया है.

Advertisement

कोलकाता में बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में दोनों दोस्तों ने मिलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. कॉमेंट्री बॉक्स में वीरू ने नेहरा को कहा कि भाई दो महीने के लिए अपना शहर छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने का कारनाम भी दिल्ली वाला ही कर सकता है. बता दें कि रिटायरमेंट के बाद नेहरा फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे .

इस पर नेहरा ने जवाब देते हुए कहा- वीरू भाई करना पड़ता है. बीवी अगर अंग्रेजी बोलती हो तो मजबूरी हो जाती है. अब शादी कर ही ली है तो झेल रहा हूं इंग्लिश बीवी को. या तो शहर छोड़ूं या बीवी. तो भाई बीवी तो छोड़ने से रहा. प्रदूषण की वजह से मुंबई ही शिफ्ट हो गया. आपको बता दें कि नेहरा की पत्नी रुश्मा इंग्लैंड में रही हैं और काफी अच्छी इंग्लिश बोलती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले स्टार स्पोट्र्स ने ट्वीट करके नेहरा के कमेंट्री बॉक्स में डेब्यू करने की खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बाक्स में दिखेगी.’ जिसके बाद सहवाग ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी थी.’

आपको बता दें कि कोलकाता में बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया है. हल्की बारिश अभी भी जारी है. दोनों टीमें इस मैच को जीत हासिल करते हुए विजयी शुरुआत करना चाहेंगी.

दोनों देशों ने तकरीबन ढाई महीने पहले ही टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से हराया था. भारत को कोशिश अपने प्रदर्शन को दोहराने की होगी. वहीं, श्रीलंका ने भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. वो भी अपने इसी विजय क्रम को जारी रखना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement