AUS vs ENG, 2nd Test LIVE: 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन पर ही मार्कस हैरिस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 95 रन बनाते हुए टीम को संभाला.
एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 का पहाड़ सा स्कोर बनाया है. जबकि जवाब में इंग्लैंड की खराब शुरुआत हुई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 17 रन पर दो विकेट है. अभी कप्तान जो रूट (5), डेविड मलान (1) पर क्रीज़ पर हैं.
इंग्लैंड को एक और झटका लगा है, माइकल नसीर ने हसीब हमीद को 6 रन पर ही चलता कर दिया है. माइकल नसीर का ये पहला टेस्ट विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 12 रन पर दो विकेट हो गया है.
इंग्लैंड को पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा है. मिचेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. बैक ऑफ द लेंथ बॉल पर रोरी बर्न्स एज लगा बैठे. रोरी बर्न्स सिर्फ चार रन ही बना पाए. पहला विकेट- 7 रन
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 473/9 के स्कोर पर घोषित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लैबुशेन ने 109, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 93 और डेविड वॉर्नर ने 95 रनों की पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया.
टी-ब्रेक होने तक ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिर गए हैं. स्टीव स्मिथ के बाद एलेक्स कैरी भी आउट हुए. एलेक्स को भी जेम्स एंडरसन ने 51 के स्कोर पर वापस लौटाया. कंगारू टीम का टोटल 390/7 हो गया है.
डे-नाइट टेस्ट में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ शतक से चूक गए हैं. जेम्स एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को 93 रनों पर ऑउट कर दिया, वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. सैंडपेपर गेट के बाद स्मिथ पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए ये शतक काफी स्पेशल होता. स्मिथ से अलग एलेक्स कैरी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे.
लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम ने वापसी की है. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 131 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 358/5 पहुंच गया है.
डिनर टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बना लिए हैं. फिलहाल, कप्तान स्टीव स्मिथ 55 और एलेक्स कैरी 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 294 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. टीम को 5वां झटका बेन स्टोक्स ने दिया. उन्होंने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया. उनके बाद एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने आए.
इंग्लैंड ने 291 रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका दिया. इस बार कप्तान जो रूट ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले हेड सिर्फ 18 रन ही बना सके.
आखिरकार मार्नस लाबुशेन आउट हो ही गए हैं. दो जीवनदान मिलने के बाद मार्नस लाबुशेन 103 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के रॉबिनसन ने मार्नस को LBW किया, ऑस्ट्रेलिया ने इसपर भी रिव्यू लिया था लेकिन अंपायर का फैसला सही साबित हुआ.
चौका जड़ते हुए मार्नस लाबुशेन ने मैच में अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है. लाबुशेन 102 रन बनाकर ओली रोबिंसन की बॉल पर कैच आउट हुए, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखकर इसे नोबॉल करार दिया. इस तरह लाबुशेन को जीवनदान मिला.
मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई.
एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन 95 और कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.