Arun Lal Wedding: अरुण लाल-बुलबुल साहा की हुई शादी, पूर्व क्रिकेटर ने नई वाइफ को किया KISS

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. अरुण लाल और बुलबुल साहा शादी के बंधन में बंध चुके हैं, दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement
Arun Lal-Bulbul Saha Wedding Arun Lal-Bulbul Saha Wedding

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल नेे की दूसरी शादी
  • 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ हुई शादी

Arun Lal Wedding: पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोमवार को 66 साल के अरुण लाल ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा (Bulbul Saha) के साथ शादी की. यह अरुण लाल की दूसरी शादी है और कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. 

अरुण लाल-बुलबुल साहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अरुण लाल और बुलबुल साहा शादी के कपड़ों में छा रहे हैं. कोलकाता के एक होटल में हुई इस शादी में कई पूर्व खिलाड़ी भी पहुंचे जिसमें सबा करीम समेत अन्य लोग शामिल रहे. 

Advertisement

इस खबर को बांग्ला में पढ़ें

शादी की रस्में पूरी होने के बाद अरुण लाल ने अपनी वाइफ बुलबुल को KISS भी किया. साथ ही दोनों ने केक काट इस मोमेंट को सेलिब्रेट किया. 


गौरतलब है कि अरुण लाल की नई वाइफ बुलुबल साहा एक स्कूल टीचर हैं, जो अभी भी एक स्कूल में पढ़ाती हैं. बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद है, उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. 

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले 66 साल के अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है. रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है, ऐसे में अरुण लाल उनकी मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी करने जा रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement