भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े मैदान में पहला टी-20 मैच खेला गया, लेकिन सीरीज़ के आगाज़ के साथ ही टीम इंडिया को झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पहले मैच में प्लेइंग-11 में सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे.
कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान इस बात की जानकारी दी थी कि अर्शदीप सिंह मैच नहीं खेल रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसका कारण भी बताया. बीसीसीआई के मुताबिक, अर्शदीप सिंह अभी पूरी तरह से अपनी बीमारी से ठीक नहीं हुए हैं. जिसके कारण वह पहला मैच नहीं खेल पाए.
अर्शदीप सिंह सेलेक्शन से बाहर हुए तो शिवम मावी को बड़ा मौका मिला. शिवम मावी ने इस मैच के जरिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया, वह पहले भी टीम इंडिया के साथ सफर कर चुके हैं लेकिन खेलने का मौका अब मिला है.
भारतीय टीम के लिए चोट एक बड़ी चिंता बन रही है. रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के बाद से ही बाहर चल रहे हैं, ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है. जबकि अब अर्शदीप सिंह की भी तबीयत ठीक नहीं है, वह दूसरे टी-20 के लिए मैच फिट हो पाएंगे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है.
पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका
aajtak.in