कोरोना इफेक्ट: इस दिग्गज गेंदबाज ने फिट रहने के लिए आजमाया अनोखा तरीका

जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ बेंच प्रेस एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Veteran England fast bowler James Anderson Veteran England fast bowler James Anderson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घर में रहकर फिट रहने का तरीका निकाल लिया है. एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ बेंच प्रेस एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. एंडरसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बेटियां मेरी ट्रेनिंग में मदद कर खुश हैं.'

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में तमाम गतिविधियां बंद हैं और इसी कारण इंग्लैंड का क्रिकेट सीजन भी रुका हुआ है. एंडरसन ने पहले कहा था कि उन्हें जल्दी क्रिकेट सीजन शुरू होने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से लिखा था, 'ऐसी भी संभावना है कि इस ग्रीष्मकाल में हम एक भी गेंद नहीं फेंक पाएं.'

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई थी. एंडरसन इस समय पसली में चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement