Afghanistan vs Sri lanka world cup 2023 Viral memes: श्रीलंका को वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत के बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद बाद सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के सपोर्ट में फैन्स ने कई मीम्स शेयर किए.
मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शाहिदी का यह फैसला रंग लाया और अफगान गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं टिक सके, इसके बाद उन्होंने 49.3 ओवर में 241 के स्कोर पर ही सरेंडर कर दिया.
पथुम निसांका (46) श्रीलंकाई टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे, जबकि फजलहक फारूकी ने अफगानिस्तान टीम के लिए सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया अजमतुल्लाह उमरजई (73*), रहमत शाह (62), और हशमतुल्लाह शाहिदी (58*) की पारियों की बदौलत 45.2 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की जीत पर फैन्स काफी खुश दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान तो एक बार से नाचने लगे.
अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में भी आ गया है. इसे देखते ही एक मीम्स शेयर किया गया. इसमें फोटो शेयर करते हुए लिखा गया था कि अब मैं बच्चों से बात नहीं करता हूं.
वहीं एक दूसरे मीम्स में अफगानिस्तान को बेहद मजबूत टीम के तौर पर दिखाया गया.
एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कुसल मेंडिस की कप्तानी उनका प्रदर्शन खराब कर रही है.
एक अन्य मीम्स में तो अफगानिस्तान की तुलना एक यूजर ने हल्क से कर दी. दरअसल, इस फैन का मानना था कि अफगानी टीम वर्ल्ड कप में एकदम बदली हुई नजर आ रही है.
इसके इतर अफगानिस्तान की जीत के बाद एक और मीम्स शेयर किया गया, जिसमें दिखाया गया कि अफगानिस्तान की जीत की मतलब है इरफान पठान का डांस.
जीत के बाद भारतीय फैन्स को अफगानी कप्तानी ने कहा थैंक्स
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम रन-चेज करते हुए बहुत प्रोफेशनल थी. वह बोले "काफी खुश हूं, जिस तरह से हमने तीनों विभागों में प्रदर्शन किया, मुझे टीम पर गर्व है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच ने हमें बहुत आत्मविश्वास और विश्वास दिया कि हम किसी भी तरह के लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. हमने हर पहलू में अच्छी शुरुआत की." शाहिदी ने इस दौरान भारतीय फैन्स को भी शुक्रिया कहा, वह बोले- "मैं जीत के लिए अपने देश को बधाई देता हूं और हमारे लिए उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान पर आने के लिए सभी भारतीय समर्थकों को धन्यवाद देता हूं."
aajtak.in