पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक आज यानी 2 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस धाकड़ पाकिस्तानी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने अपनी टीम को संतुलन देते हुए काफी मैच जितवाए हैं. रज्जाक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2013 में खेला था.
अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए साल 1996 से 2011 तक वनडे क्रिकेट खेली थी. इस दौरान उन्होंने कुल 265 वनडे मैचों में 29.70 की औसत से 5,080 रन बनाए वहीं 269 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 46 टेस्ट में 28.61 की औसत से 1,946 रन बनाए वहीं 100 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए उन्होंने 32 टी-20 मैचों में 20.68 की औसत से 393 रन बनाए और 20 विकेट लिए.
पाकिस्तानी क्रिकेट का चर्चित चेहरा अब्दुल रज्जाक का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ भी जुड़ चुका है. अगस्त 2013 में अब्दुल रज्जाक और तमन्ना की एक फोटो वायरल हुई थी. जिसमें दोनों एक ज्वेलरी शॉप में नेकलेस खरीदते दिख रहे थे. खबरें ये भी आई थीं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है और दोनों शादी करने वाले हैं.
आपको बता दें कि रज्जाक के इस अफेयर ने विश्व क्रिकेट में इसलिए हंगामा मचा दिया था, क्योंकि वह शादीशुदा हैं. हालांकि, रज्जाक और तमन्ना उस ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
रज्जाक ने तमन्ना के साथ अपने अफेयर की खबरों को नकार दिया था. बता दें कि पहले से शादीशुदा रज्जाक की पत्नी का नाम आएशा है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. जिसमें बेटी का नाम आमीना और बेटे का नाम अली है.
विश्व मोहन मिश्र