वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ जालसाजी, 4.5 करोड़ रुपये के लोन के चलते FIR दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है. आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ ये धोखाधड़ी की FIR करवाई है.

Advertisement
अपनी पत्नी के साथ वीरेंद्र सहवाग (फोटो- ट्विटर) अपनी पत्नी के साथ वीरेंद्र सहवाग (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है. आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ ये धोखाधड़ी की FIR करवाई है.

धोखाधड़ी मामले में आरती सहवाग ने करीब 1 महीने पहले पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर एफआईआर दर्ज की है. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ उनके (आरती) फर्जी हस्ताक्षर के जरिये 4.5 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है.

Advertisement

आरती ने शिकायत दी थी कि वो कुछ समय पहले रोहित कक्कड़ नाम के एक शख्स की कंपनी में पार्टनर बनी थी. दिल्ली के अशोक विहार में फर्म मौजूद है. आरती का आरोप है कि रोहित कक्कड़ और 6 दूसरे लोगों ने उनके साथ जालसाजी की. आरती सहवाग ने कहा कि इसके बाद उनकी जानकारी के बिना एक दूसरी बिल्डर फर्म को बताया कि उनकी पार्टनर आरती सहवाग है और बिना उन्हें बताए उस फर्म से साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन ले लिया. लोन के लिए आरती सहवाग के जाली दस्तखत भी किये गए.

आरती सहवाग की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement