भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को केपटाउन में होने वाले सीरीज के निर्णायक तीसरे टी-20 मैच से पहले दोनों टीमें अपने रणनीति बना चुकी हैं. दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर फरहान बेहार्डियन का मानना है कि उनके बल्लेबाजों को शॉट चयन में स्मार्ट होना पड़ेगा, क्योंकि न्यूलैंड्स के बड़े मैदान में गगनचुंबी हिट लगाना इतना आसान नहीं होगा. भारत ने न्यूलैंड्स में टी-20 क्रिकेट कभी नहीं खेला है और दक्षिण अफ्रीका का भी यहां अच्छा रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन वे परिस्थितियों से वाकिफ हैं.
India vs South Africa Live: जानें कब और कहां देख सकते हैं तीसरा T20 मैच
बेहार्डियन ने कहा, ‘सेंचुरियन में हाईवेल्ड में गेंद ऊंची जाती है और आसानी से छक्के के लिए जा सकती है. लेकिन, यहां हमें थोड़ा चतुर होना होगा, क्योंकि गेंद इतनी दूर तक नहीं जा सकती. शायद हमें थोड़ा स्मार्ट होकर शॉट खेलना होगा. शायद दो रन भी काफी अहम बन जाएं. न्यूलैंड्स की पिच में पिछले दो वर्षों में इतना ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. यह अच्छी है. हाईवेल्ड में जो शॉट छक्के के लिए गए थे, वो यहां बाउंड्री पर कैच हो सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम यहां खेले थे तो हमने 170 रन बनाए थे और श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था. हमने कुछ कैच छोड़ दिए थे और हवा भी थोड़ी तेज थी. मुझे लगता हैकि 160 से 180 रन तक का स्कोर यहां आदर्श होगा. गेंद थोड़ी स्विंग हो सकती है, क्योंकि यह मैच यहां के समयानुसार शाम छह बजे शुरू होगा.’
विश्व मोहन मिश्र