ENG vs WI: मेजबान इंग्लैंड मजबूत, वेस्टइंडीज पर बड़े स्कोर का दबाव

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी हुई.

Advertisement
England v West Indies, 2nd Test: Sam Curran celebrates the early breakthrough (©AFP) England v West Indies, 2nd Test: Sam Curran celebrates the early breakthrough (©AFP)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी हुई. जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 32 रन बना लिये थे. जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. क्रेग ब्रेथवेट 6 और अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement

तीसरे दिन दोहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठ. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डाउरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल की गेंद पर शाई होप ने गली में जीवनदान दिया.

पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रनों की साझेदारी भी की. उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और चार विकेट 33 रनों के भीतर गिर गए. जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए, जिनका कैच जोसेफ ने लपका. डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने गुरुवर को दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए. सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी. उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया, जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है. लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया. उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए, जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement