वेस्टइंडीज का अपने घर में सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया का सामना अब श्रीलंका से होगा. ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्दनेजर टीम इंडिया गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में विभिन्न विकल्पों को आजमाने से परहेज नहीं करेगी. मौजूदा सीरीज का पहला मैच लखनऊ में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका को भी कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऐसा करने का दावेदार भी माना जा रहा है. लेकिन क्लीन स्वीप करने की इच्छा के बावजूद टीम प्रबंधन आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, मौके देने की कोशिश करेगा.
ईशान- ऋतुराज-संजू को मिलेंगे अधिक मौके
विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्थापित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आगामी तीन मैचों में निश्चित तौर पर ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे. कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को अधिक ओवर खेलने और बड़ा स्कोर बनाकर मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा. कोहली की वापसी के बाद उनका नंबर तीन पर खेलना तय है.
गायकवाड़ और अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं चल पाए थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी. यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो भारत के पास विश्व कप के लिए एक अदद आलराउंडर होगा.
अब वेंकटेश अय्यर की जिम्मेदारी बढ़ गई
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से वेंकटेश की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संजू सैमसन को भी टीम में लिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में कहां फिट करता है.
स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभाव छोड़ा था. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में कहा था कि उनके और रोहित के सामने विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट तस्वीर है. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद कहा था, ‘मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है.’
खिलाड़ियों के कार्यभार पर प्रबंधन की नजर
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फॉर्मूला है, लेकिन हम (टी20 विश्व कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं. हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं.’
द्रविड़ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है, जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं, लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं.’
जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसे हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बल्लेबाज किसी भी मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद रहेगी कि भारतीय पिचों पर अनुकूल परिस्थितियों में उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गेंदबाजी विभाग में श्रीलंका को लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा की कमी खलेगी, जो कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अभी तक उससे नहीं उबर पाए हैं.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल.
aajtak.in