पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारुओं के हाथों हारने का सिलसिला जारी है. 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन से मात दी. यानी तीनों फार्मेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह लगातार 16वीं हार है. पाकिस्तानी टीम को आखिरी जीत 2005 में वाका में खेले गये वनडे में मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 78 रन पर लौट गयी थी
टास जीतकर पहले खेलने का कप्तान स्टीव स्मिथ का फैसला उस वक्त सही नहीं लग रहा था, जब कंगारुओं के पांच विकेट महज 78 रन पर ढेर हो गए थे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के 100 गेंदों में नाबाद 100 रन और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक (60 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 268 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया
आफरीदी की उम्मीदों पर फिरा पानी
जेम्स फाकनर (4 विकेट) तथा पैट कमिंस (3 विकेट) की तेजी के आगे पाकिस्तानी टीम की एक न चली. पूरी टीम 42.4 ओवर में 176 रन पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया को 268 रन पर रोकने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने ट्वीट कर खुशी जताई थी कि यह स्कोर पाक टीम की पहुंच से बाहर नहीं रहेगी. लेकिन हुआ इसके उलट.
विजय रावत