ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में एश्ले गार्डनर का अहम रोल रहा. गार्डनर ने 35 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं ग्रेस हैरिस ने 37 और एलाना किंग ने 18 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने चार और दीप्ति शर्मा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक समय 49 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन भारतीय टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई.
भारत को पहले मुकाबले में तीन विकेट से दिल तोड़ने वाली हार मिली है.
अंतिम तीन ओवर्स का खेल बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों की दरकार है. एश्ले गार्डनर 34 और एलाना किंग 13 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारतीय टीम अब जीत से तीन विकेट दूर है. जेस जोनासेन 3 रन बनाकर चलती बनी हैं. जोनासेन को दीप्ति शर्मा ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.4 ओवर्स के बाद 7 विकेट पर 111 रन है.
100 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने छह विकेट गंवा चुकी है. ग्रेस हैरिस 37 रन बनाकर आउट हुई हैं. हैरिस को मेघना सिंह ने हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल एश्ले गार्डनर 20 और जेस जोनासेन 2 रन बनाकर खेल रही हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पांचवां विकेट गिर गया है. रासेल हेन्स आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं. उन्हें स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने राधा यादव के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ ओवर्स के बाद 5 विकेट पर 55 रन है. एश्ले गार्डनर 6 और ग्रेस हैरिस 5 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत को चौथी सफलता मिल गई है. रेणुका सिंह ने सभी चार विकेट झटके हैं. अबकी बार ताहिलिया मैक्ग्राथ रेणुका का शिकार बनी हैं. मैक्ग्राथ को रेणुका सिंह ने बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर्स के बाद 4 विकेट पर 38 रन है.
रेणुका सिंह ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स पर कहर बनकर टूट पड़ी हैं. अब उन्होंने बेथ मूनी को बोल्ड आउट कर दिया है. मूनी 10 रन ही बना पाईं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 21 रन है.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. रेणुका सिंह ने अब मेग लैनिंग को चलता कर दिया है. लैनिंग का कैच राधा यादव ने लपका. बेथ मूनी 10 और टी. मैक्ग्राथ 1 रन बनाकर खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 21/2.
भारत को पहले ही ओवर में बड़ा विकेट मिल गया है. एलिसा हीली खाता खोले बिना आउट हो गई है. हीली को रेणुका सिंह ने दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 7/1.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके एवं एक छक्का शामिल था. शेफाली वर्मा ने भी ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं मेगन स्कट ने दो विकेट चटकाए.
हरमनप्रीत 52 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गई हैं. उन्हें मेगन स्कट ने बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर- 154/7. हरमनप्रीत के बाद अगली गेंद पर मेघना सिंह भी मेगन स्कट का शिकार बन गईं, जिसके चलते भारत ने 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 154 रन बनाए.
हरलीन देओल भी आउट हो गई हैं. हरलीन को जेस जोनासेन ने टीं मैक्ग्राथ के हाथों कैच आउट कराया. हरलीन महज 7 रन बना सकी. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 140 रन है. 10 गेंद का खेल बाकी है. हरमनप्रीत 40 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम का पांचावां विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें जेस जोनासेन ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर 16.2 ओवर के बाद 5 विकेट पर 117 रन है. हरलीन देओल 0 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 रन बनाकर खेल रही हैं.
टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. जेमिमा रोड्रिग्स 11 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उनका विकेट जेस जोनासेन ने लिया. भारत का स्कोर 115/4.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ा झटका लगा है. शानदार बैटिंग कर रहीं शेफाली वर्मी 48 रनों की पारी खेल आउट हुईं, शेफाली ने अपनी इस पारी में 9 चौके जमाए. जब वह फिफ्टी के करीब थीं, तब स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में उनके ग्लव्स पर बॉल लगी और सीधा हिली के पास ग्लव्स में पहुंचीं. (भारत का स्कोर- 93/3, 11.4 ओवर)
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है, यास्तिका भाटिया सिर्फ 8 रन बनाकर रनआउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 9.1 ओवर में 68/2 हो गया है.
टीम इंडिया ने पहले विकेट गंवाने के बाद भी अपने रनों की रफ्तार को कम नहीं किया है. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65 के पार हो गया है. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया क्रीज़ पर हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहीं स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं. स्मृति ने सिर्फ 17 बॉल में 5 चौके जमाए, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठीं. भारत का स्कोर- 25/1 (3.3 ov)
टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. स्मृति मंधाना ने चौकों की बरसात कर दी है और टीम को तेज शुरुआत दिलवाई है. स्कोर- 12/0, 2 ओवर
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग, ताहिला मैक्ग्राथ, रेचल हेनस, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, एलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर
टीम इंडिया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने मिशन का आगाज़ कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें टी-20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से युवा प्लेयर मेघना सिंह अपना डेब्यू कर रही हैं.