सतीश की मां बोलीं- एक बार के अलावा कभी बिना पदक के घर नहीं आया

21वें कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम के घर जश्न का माहौल है. उनके माता-पिता को पूरा भरोसा था कि उनका बेटा बिना मेडल के घर नहीं लौटेगा.

Advertisement
गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम

अमित रायकवार

  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

21वें कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम के घर जश्न का माहौल है. उनके माता-पिता को पूरा भरोसा था कि उनका बेटा बिना मेडल के घर नहीं लौटेगा. सतीश के माता-पिता ने कहा कि उनका बेटा सिर्फ एक बार बिना पदक के घर लौटा था और इसके बाद वह हमेशा पदक के साथ ही घर लौटा. सतीश ने वेटलिफ्टिंग की पुरुषों के 77 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत को सोने का तमगा दिलाया.

Advertisement

सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा. उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी. सतीश की मां एस. देवानाई ने आईएएनएस को फोन पर दिए बयान में कहा, 'खेलों से पहले उसे पैर में चोट लग गई थी. 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में वह अच्छी फॉर्म में थे.' देवानाई ने कहा, 'सतीश कभी भी बिना पदक के घर नहीं लौटा. ओलंपिक खेलों का एक मौका था, जब वह पदक हासिल नहीं कर पाया था."

'मास्टर के कहने पर वेटलिफ्टर बने सतीश'

सतीश के पिता एन. शिवालिंगम ने कहा, 'हम बहुत घबराए हुए थे. सतीश हमेशा हमसे फोन पर बात करता था. उसने कहा था कि उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी.' भारत के पूर्व सैनिक शिवालिंगम ने कहा, 'सतीश जब पोडियम पर थे उस समय भारत का राष्ट्रगान बजने पर हमें बहुत गर्व महसूस हुआ.' खेल में अपने बेटे के शुरुआती दिनों को याद करते हुए शिवालिंगम ने कहा, 'सतीश जब आठवीं कक्षा में था, तो उसने हमसे कहा था कि उसके स्कूल के प्रशिक्षक मास्टर ने उसे भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कहा है. मैंने इसके लिए स्वीकृति दे दी और उसे प्रशिक्षित करना शुरू किया.'

Advertisement

डाइट से कोई कंप्रोमाइज करते

सतीश ने इसके बाद जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता जीती और राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप में भी खिताबी जीत हासिल की. इसके बाद उसने जूनियर और सीनियर वर्ग में भी खिताब जीते. प्रशिक्षण के दौरान सतीश की डाइट के बारे में शिवालिंगम ने कहा, "हम उसकी रोजमर्रा की प्रैक्टिस के अलावा उसके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखते थे. हम उसे आधा लीटर दूथ, मीट और हर दिन दो अंडे खाने के लिए देते थे. खेल में काफी प्रोटीन की जरूरत होती है और एक खिलाड़ी को कभी थका हुआ महसूस नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कॉफी में कैफीन होता है, तो यह सतीश के लिए मना था. वह मेरी हर बात मानता था और प्रशिक्षण करता था. इसके बाद वह पटियाला में राष्ट्रीय शिविर के लिए गया.'

बचपन से ही बड़े होनहार थे सतीश

तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण में भारोत्तोलन कोच एल. विनायगमूर्थी ने आईएएनएस को कहा, '2006 से 2009 के बीच सतीश ने मेरे मार्गदर्शन में प्रशिक्षण किया और 2010 में वह राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुआ. स्कूल के दिनों में सतीश ने राष्ट्रीय स्तर पर 2007 में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्कूल की प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीते.'

सतीश का अगला टार्गेट एशियन गेम्स 

Advertisement

शिवालिंगम के मुताबिक, पहले सातुवाचारी में लोग भारोत्तोलन जैसे खेल में शामिल हो जाते थे क्योंकि इससे रेलवे, सेना और अन्य सरकारी संगठनों में आसानी से नौकरी मिल जाती थी. उन्होंने कहा कि वहां 40 साल पहले भी जिम हुआ करते थे. विनायगमूर्थी के अनुसार, वेल्लोर जिले ने चार अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ी, छह ओलंपिक खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर 40 पदक जीतने वाले खिलाड़ी दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement