WGC हर साल बताती है कि किस देश के पास कितना गोल्ड है? नए डेटा के मुताबिक, इस लिस्ट में टॉप पर है अमेरिका. उसके पास सवा 8 हजार टन से ज्यादा गोल्ड रिजर्व है. जबकि टॉप-10 देशों में भारत 9वें नंबर पर है. भारत के पास 800 टन से कुछ ज्यादा गोल्ड रिजर्व है.