23 नवंबर का दिन था. आरव और उसकी गर्लफ्रेंड माया बेंगलुरु के रॉयल लिविंग होटल में पहुंचे और वहां दोनों ने चेक इन किया. दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. उन दोनों को 24 तारीख को चेकआउट करना था, लेकिन उन्होंने स्टे एक दिन के लिए बढ़ा दिया.