बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के परिवार के सदस्य ने कहा कि बंकिम बाबू ने हमें सिखाया कि देश से बड़ा कोई नहीं होता है. देश हमारे अस्तित्व का एक नाम है. जब कोई व्यक्ति फाँसी की घड़ी में भी वंदे मातरम बोलता है, तो इसका मतलब है कि इस मंत्र में अनंत शक्ति और साहस छुपा है.