सीहोर जिले के आष्टा में झमाझम बारिश हुई. मेन मार्केट की सड़क जलमग्न हो गई और पानी भर गया. बाजार में दो से तीन फीट पानी भरने से बाइक और कारें तक आधी-आधी डूब गईं. बाजार से निकलने वाले राहगीर और खरीदार भी घुटनों तक पानी में डूब गए. दरअसल जिले के आष्टा में हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.