उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीते गुरुवार को करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी पानी की एक टंकी भरभराकर गिर पड़ी. महमूदाबाद तहसील के पहला ब्लॉक की ग्रामसभा चुनका में ये टंकी पिछले साल ही बनाई गई थी. टंकी गिरने के बाद इसमें भरा हजारों लीटर पानी पूरे गांव में फैल गया. इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं प्रशासनिक अमले में भी खलबली मच गई.