यूपी में कानपुर के गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने पुलिस को कुचल दिया. इस घटना में दारोगा संजय कुमार, दारोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरकिशन घायल हो गए. तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां होमगार्ड हरकिशन की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि पैर में फ्रैक्चर हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिसमें कार चालक पुलिस पर वाहन चढ़ाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.