अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनके एक रिलेटिव को न्यू गिनी के लोगों ने खा लिया था. इसे लेकर विवाद हुआ.
पापुआ न्यू गिनी खूब कोशिश करता रहा है कि उस पर लगा नरभक्षी का ठप्पा हट जाए. लेकिन, ये टैग लगा कैसे? न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर में ये एक द्वीप है.