उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए नौतनवा कस्बे की महिलाओं ने एक नया तरीका अपनाया है. महिलाएं अपने घर से कजरी गीत गाते हुए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता गुड्डू खान के आवास पहुंचीं. जहां महिलाएं पूर्व चैयरमैन का हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर जमीन पर पटक कर कीचड़ व पानी से नहलाने लगीं.