उत्तर प्रदेश के आगरा में मिलावटी दूध को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग की सचल टीम ने आगरा-बाह रोड पर ग्राम अरनौटा, थाना बसई अरेला क्षेत्र में एक दुग्ध टैंकर को संदेह के आधार पर रोका और मौके पर ही करीब 5000 लीटर संदिग्ध दूध को नष्ट करा दिया. इस दूध की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.