यूपी के कन्नौज में टीएसआई आफाक खान रोडवेज बस स्टॉप के पास चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रोका बातचीत शुरू हुई तो युवक शराब के नशे में धुत पाया गया. जब टीएसआई ने उसे टोका तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. खान ने उसे सबक सिखाने के इरादे से न तो उसका चालान काटा और न ही जुर्माना लगाया. दारोगा ने युवक को 3 घंटे तक यातायात मैनेज करने का फरमान सुनाया.