उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. कुल 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल में सामने आया है कि बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें, सपा को 3 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं अन्य को एक भी सीटें नहीं मिली हैं.