बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में काफी भीड़ थी. जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर मंदिर में स्थित छावनी के टीन पर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई.