यूपी के अमेठी में रेलकर्मी ने लापरवाही की हद पार कर दी. वह फाटक बंद करने के बाद उसे खोलना भूल गया, जिसके चलते घंटों क्रॉसिंग पर जाम लगा रहा. पूछताछ में मालूम पड़ा की गेटमैन नशे में धुत था इसीलिए वह फाटक नहीं खोल पा रहा था.