रॉकी भाई का केजीएफ पर राज और अधीरा से उसकी टक्कर दर्शकों को खूब लुभा रही है. इस बीच अब केजीएफ चैप्टर 2 के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है. केजीएफ 2 को यूं तो कई बढ़िया आर्टिस्ट्स ने मिलकर बनाया है. लेकिन इसे एडिट करने वाला शख्स बेहद यंग और टैलेंट है. आइए आपको इस वीडियो में बताएं कौन है ये शख्स.