बिहार में पश्चिमी चंपारण के दोन क्षेत्र में अचानक आई पहाड़ी नदी की बाढ़ से अफरातफरी मच गई. झिकरी और भपसा जैसी नदियों में तेज बारिश के बाद आए उफान में दो ट्रैक्टर बह गए, जो नदी पार कर रहे थे. दोनों ट्रैक्टर स्थानीय किसान सुभाष महतो के बताए जा रहे हैं. गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया और बाहर आ गया. एक ट्रैक्टर किनारे जाकर फंसा जिसे निकालने के लिए JCB की मदद ली गई.