सागर जिले के खुरई में एक ट्रक ड्राइवर ने जान जोखिम में डालते हुए उफनती बीना नदी के डूबे हुए पुल से ट्रक निकाल दिया. प्रशासन ने रास्ता बंद किया था, लेकिन ड्राइवर ने चेतावनी को नजरअंदाज किया. वीडियो में ट्रक तेज बहाव में झूलता दिखा. यह घटना हादसे को खुला निमंत्रण देती नजर आई.