थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग जारी है. कंबोडिया सिएम रीप राज्य में एक पैगोड़ा पर थाईलैंड की वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हमला किया. इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं के एक समूह को वहां से भागना पड़ा.,,कंबोडिया में बौद्ध मंदिरों को पैगोड़ा कहा जाता है..ये घटना 24 जुलाई की सुबह हुई जब कथित तौर पर थाई लड़ाकू विमानों ने बौद्ध मंदिर पर तीन बम गिराए. थाईलैंड के हमले में ये पवित्र स्थल पूरी तरह नष्ट हो गया है