नेपाल बॉर्डर से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर के बाद मोतिहारी में हड़कंप मच गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने आतंकियों की तस्वीर जारी कर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.