हरिद्वार के ज्वालापुर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना का मामला सामने आया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दुर्गा चौक के पास उन पर पत्थर फेंके गए जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और माहौल को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास किए.