नेपाल के ललितपुर में एक प्रांतीय मंत्री की गाड़ी ने 11 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. ड्राइवर को 24 घंटे में छोड़ दिया गया. पीएम ओली ने हादसे को छोटी बात कहकर टाल दिया. वीडियो वायरल हुआ और गुस्से में पहले से खौल रही Gen Z सड़कों पर उतर आई. यही चिंगारी बाद में बड़े आंदोलन में बदल गई.