महाराष्ट्र के लातूर में एक बेटे ने जरा सी बात पर अपने ही पिता की हत्या कर डाली. घटना लातूर जिले के चाकुर तहसील क्षेत्र के हिपलनेर गांव की है जहां 24 साल का अजय देवीदास पांचाल अपने परिवार के साथ रहता है.अजय ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था जिसके चलते उसे एग्जाम के लिए कॉलेज में फीस भरनी थी. ऐसे में उसने अपने पिता देवदास पांचाल से फीस के लिए पैसे मांगे.