भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने जब अंतरिक्ष की उड़ान भरी, तो शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश का गाना 'यूं ही चला चल राही' सुन रहे थे. ये गाना उनके खास सफर की प्लेलिस्ट में शामिल था. स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु का पहला मैसेज भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके कंधे पर तिरंगा है और वो अकेले नहीं, पूरा भारत उनके साथ है.