हाल ही में एक ब्रैंड के इवेंट में सामंथा सामंथा रूथ प्रभु, ब्राउन ड्रेस पहनकर पहंचीं जिसे देख फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस ने पहले से काफी वजन भी घटा लिया है. दरअसल, ये ड्रेस बॉडी फिटेड थी और दोनों साइड से इसमें डिजाइन था, और बॉडी रिवील हो रही थी. पर फैन्स की नजरें उनके वेट लॉस पर टिक गईं.