सहारनपुर के रामनगर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता फराज आलम गाडा ने PDA पाठशाला की शुरुआत की है. यहां गरीब और वंचित बच्चों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ समाजवादी विचारधारा से भी जोड़ा जा रहा है. बच्चों को A फॉर अखिलेश, B फॉर बाबा साहेब, C फॉर चौधरी चरण सिंह जैसी राजनीतिक ABCD सिखाई जा रही है.