एक सवाल इन दिनों हर दूसरे मूवी लवर्स के जहन में है. 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड मूवी है या साउथ? क्योंकि फिल्म के टीजर, गानों में ऑडियंस को जो दिखा है, वो सरप्राइजिंग है. हिंदी मूवी का आधा गाना साउथ इंडियन भाषा में है. बॉलीवुड मूवी में इतना 'साउथनामा' इसलिए दिखा है क्योंकि इन दिनों 'पैन इंडिया' फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.