आरपी सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव ने जब CIA पर सवाल उठाए, तो यह चर्चा छिड़ गई कि उनकी पार्टी का आधार समाप्त हो चुका है. इस संदर्भ में कहा गया कि उनकी पार्टी के बीएलएस को फॉर्म छह और सात भरने चाहिए. जिन लोगों के वोट कटे हैं और यदि वे जीवित हैं या फिर उन्होंने कोई स्थान परिवर्तन नहीं किया है, तो उन्हें यह प्रस्तुत करना चाहिए. इसके पीछे यह धारणा है कि आरोप निराधार हैं क्योंकि उनका आधार पहले से ही पक्का है. इस विषय पर विभिन्न चर्चाएं और बयानबाजी होती रही है.