जैसा माहौल बन रहा था, उससे लगा कि 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट हाथोंहाथ बिकने लगेंगे. संडे को जब फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली तो शुरुआत में लगा भी कि ऐसा ही माहौल बन रहा है. मगर रिलीज से एक दिन पहले, फिल्म की बुकिंग वैसी नहीं नजर आ रही, जिसकी उम्मीद पहले की जा रही थी.