एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजीव ने अपने व्लॉग में कहा कि चारु अपने बीते रिश्तों और ट्रॉमा का गुस्सा अब उन पर निकाल रही हैं. राजीव ने आरोप लगाया कि चारु उनके नाम का इस्तेमाल सिर्फ व्यूज के लिए कर रही हैं और उनकी बातें बचकानी हैं.