एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपनी संघर्ष की कहानी शेयर की और कहा ये जनरेशन उस चीज को समझेगी ही नहीं कि जब आप अपने गुजरे हुए मुश्किल दिनों को याद करते हैं तो कैसा फील होता है. राजीव ने बताया कि वो आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं. ऐसे में जब उन्होंने एक्टर बनने की बात कही, तो उनके माता-पिता ने साथ नहीं दिया और घर छोड़ना पड़ा. हालांकि, उन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.