राजस्थान पुलिस ने जयपुर के वंदेमातरम रोड पर दो दिन तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 120 से अधिक गाड़ियां जब्त कीं, जिसमें ज्यादातर गाड़ियां थार थी. इन गाड़ियों पर फर्जी VIP नंबर और विधानसभा पास पाए गए. जांच में कई वाहनों के नंबर फर्जी निकले, जबकि कुछ पर विधायक या सीएजी सदस्य के नाम के दस्तावेज भी मिले.