राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग तहसील स्थित बहज गांव में पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान महाभारत, मौर्य और शुंग काल से जुड़े अवशेष मिले हैं. खुदाई में मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां, धातु के हथियार और एक नर कंकाल मिला है. कंकाल को जांच के लिए इजराइल भेजा गया है, ताकि उसकी उम्र का वैज्ञानिक आकलन किया जा सके.