पूजा खेडकर मामला सामने आने के बाद से यूपीएससी में दिव्यांग कोटे को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच सीनियर आईएएस स्मिता सभरवाल ने एक्स पर लिखा कि 'क्या कोई एयरलाइन दिव्यांग पायलट को काम पर रखती है?, या आप दिव्यांग सर्जन पर भरोसा करेंगे?'. इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि 'यह बहुत दयनीय और बहिष्कारपूर्ण नजरिया है, ये देखना दिलचस्प है कि नौकरशाह किस तरह से अपने सीमित विचार और अपने विशेषाधिकार दिखा रहे हैं'.