ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब झारखंड के देवघर में पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली का स्टाल शुरू हुआ है. इस स्टाल को चलाने वाली राधा का कहना है कि नौकरी जाने के बाद परेशानी आ गई थी कि अब क्या किया जाए. इसके बाद हौसला चुटाकर चाय का स्टाल लगाना शुरू कर दिया.