अलीगढ़ के अलहदादपुर में 25 मई को खुद को गौरक्षक बताने वाले हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कदीम अली और अरबाज सहित 4 युवकों को बेरहमी से पीटा था. साथ ही उनके ट्रक में आग लगा दी थी. कथित गौरक्षकों का आरोप था कि युवक अपनी गाड़ी से प्रतिबंधित मीट लेकर जा रहे थे, लेकिन जांच में पता चला है कि हिंसक भीड़ का शिकार बने युवक मीट व्यापारी थे और उनके पास वैध लाइसेंस भी था. अब पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में FIR दर्ज की है. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.