मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जैली खाने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल यहां मासूम बच्चे आयुष के परिजन ने उसे लाड़ प्यार में एक जैली खाने के लिए दे दी. आयुष ने जैसे ही के उसे खाया वह अचानक रोने लगा और जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करने लगा. बच्चे की तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग आयुष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया है कि जैली बच्चे के गले में अटक गई थी. उसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और आखिरकार दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है.