कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर मेरठ प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी नॉनवेज होटलों को अस्थायी रूप से बंद करा दिया है. खासतौर पर हापुड़ रोड पर स्थित 50 से ज्यादा नॉनवेज होटलों को यात्रा शुरू होने से पहले ही बंद करवा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रा मार्ग की पवित्रता बनाए रखने और कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.